चाहें जमाना बदनाम करे मेरा कन्हैया मुझे प्यार करे
फूलों में बैठा इंतजार करे मेरा कन्हैया मुझे प्यार करे
तालों पे जाऊं तो जाने न देवे , साड़ी पे बैठा इंतजार करे मेरा कन्हैया मुझे प्यार करे
बागों में जाऊं तो जाने न देवे, डाली पे बैठा इंतजार करे मेरा कन्हैया मुझे प्यार करे
मंदिर में जाऊं तो जाने न देवे, सीढ़ी पे बैठा इंतजार करे मेरा कन्हैया मुझे प्यार करे
कीर्तन में जाऊं तो जाने न देवे, सखियों में बैठा इंतजार करे मेरा कन्हैया मुझे प्यार करे
सड़कों में जाऊं तो जाने न देवे, गाड़ी पे बैठा इंतजार करे मेरा कन्हैया मुझे प्यार करे
महलों में जाऊं तो जाने न देवे, खिड़की पे बैठा इंतजार करे मेरा कन्हैया मुझे प्यार करे
पनियां को जाऊं तो जाने न देवे, पनघट पे बैठा इंतजार करे मेरा कन्हैया मुझे प्यार करे
No comments:
Post a Comment