कीर्तन की है रात बाबा आज थानो आनो है कौल निभानो है कीर्तन की है रात
दरबार सांवरिया ऐसो सजो प्यारो दयालु आपको हो हो
सेवा में सांवरिया सगला खड़ा डीके हुकुम बस आपको हो
तेरी सेवा में,तेरी सेवा में मैंने आज बिछ जानो है कौल निभानो है कीर्तन की है रात
कीर्तन की है तैयारी कीर्तन करा जमकर प्रभू क्यों देर करो
वादों थारो दाता कीर्तन में आने की घनी क्यों देर करो
भजना सू थानो भजाना सू थानो मैंने आज रिझानो है कौल निभानो है कीर्तन की है रात
जो कुछ बनो हमसे अर्पण प्रभू सारो प्रभू स्वीकार करो
नादान सू गलती होती ही आई है प्रभू मत ध्यान धरो
नंदू सांवरिया नंदू सांवरिया तारो दास पुरानो है कौल निभानो है कीर्तन की है रात
No comments:
Post a Comment