उठें तो बोलें राम बैठे तो बोलें राम मेरे राम भगत हनुमान बोलें राम राम राम
इनके नैनो में भी राम इनके हृदय में भी राम , इनके रोम रोम में राम बोलें राम राम राम
इनकी भक्ति में भी राम इनकी शक्ति में भी राम ,ये तो हरि चरणों के दास बोलें राम राम राम
प्रभू चरित्र सुनवे को रसिया राम लखन सीता मन बसिया
हनुमान सिया के प्यारे बोलें राम राम राम
और भगत कोई ऐसा नही हनूमान के जैसा नही , इनके हृदय बसते राम बोलें राम राम राम
मेरे राम भगत हनुमान बोलें राम राम राम
No comments:
Post a Comment