मेरे घर आना भवानी तुम फूलों में चलकर , आना जरूर महारानी तुम फूलों में चलकर
जिस घर में मां बेटा नही है ,उस घर आना भवानी तुम गणपति बनकर
आना जरूर महारानी तुम फूलों में चलकर
जिस घर में मां कन्या नही है ,उस घर आना भवानी तुम कन्या बनकर
आना जरूर महारानी तुम फूलों में चलकर
जिस घर में अन्न की कमी है ,उस घर आना भवानी अन्नपूर्णा बनकर
आना जरूर महारानी तुम फूलों में चलकर
जिस घर में मां भक्ति नही है ,उस घर आना भवानी तुम राधा बनकर
आना जरूर महारानी तुम फूलों में चलकर
जिस घर में मां पतिव्रत नही है, उस घर आना भवानी तुम बृंदा बनकर
आना जरूर महारानी तुम फूलों में चलकर
No comments:
Post a Comment