कृष्ण भजन : कान्हा मुरली बजा दो एक बार (आज कान्हा जी का सुपर हिट भजन सुनें)


कान्हा मुरली बजा दो एक बार हमारी गलियों में
हमरे कान्हा के मुकुट में पंखिया ,मोर नचा दो एक बार हमारी गलियों में कान्हा मुरली बजा दो एक बार हमारी गलियों में
हमरे कान्हा के हाथों में गीता , ज्ञान सुना दो एक बार हमारी गलियों में कान्हा मुरली बजा दो एक बार हमारी गलियों में
हमरे कान्हा के संग में राधा , दर्शन दिखा दो एक बार हमारी गलियों में कान्हा मुरली बजा दो एक बार हमारी गलियों में
हमरे कान्हा की जादू भरी अंखियां ,जादू चला दो एक बार हमारी गलियों में कान्हा मुरली बजा दो एक बार हमारी गलियों में
हमरे कान्हा के संग में सखियां ,रास रचा दो एक बार हमारी गलियों में कान्हा मुरली बजा दो एक बार हमारी गलियों में


Share:

No comments:

Post a Comment