हनुमान भजन : आज मंगलवार है महावीर का वार है (बहुत ही प्यारा हनुमान जी भजन)



आज मंगलवार है महावीर का वार है मंगल मंगल मंगल पवनसुत मंगलवार है
शीष मुकुट कानों में कुण्डल , सिंदूर लाल लाल है
मंगल मंगल मंगल पवनसुत मंगलवार है
हाथ में गदा अंग जनेऊ , हाथों में पहाड़ है
मंगल मंगल मंगल पवनसुत मंगलवार है
लाल लंगोटा पीला पीताम्बर , गले में माला लाल है
 मंगल मंगल मंगल पवनसुत मंगलवार है
हाथ में लड्डू पैर खड़ाऊं ,मुख में वीणा पान है
मंगल मंगल मंगल पवनसुत मंगलवार है
दायें कंधा में राम बिराजे ,बायें में लक्ष्मण लाल हैं सीना फाड़ दिखाया सीता जी उनके साथ हैं
मंगल मंगल मंगल पवनसुत मंगलवार है
हनुमत जैसा भक्त नही कोई भी इस संसार में
मंगल मंगल मंगल पवनसुत मंगलवार है


Share:

No comments:

Post a Comment