राधे रानी भजन : छोटी सी किशोरी मेरी अंगना में डोले रे (मधुर भजन)



छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे पैरों में पायलिया वाके छम-छम बोले रे छोटी सी किशोरी
मैंने वासे पूछो लाली का तेरो नाम रे ,हंस हंस के बतावे वो तो राधा मेरो नाम रे छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे
मैंने वासे पूछो लाली कहां तेरो गांव रे , मीठी-मीठी बोली बोले बरसानो मेरो गांव रे छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे
मैंने वासे पूछो लाली क्या तुम माखन खाओगी ,आहा आहा करके मेरे पीछे पीछे डोले रे छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे
मैंने वासे पूछो लाली कहां तेरी ससुराल रे ,हंस हंस के बतावे मेरी गोकुल में ससुराल रे छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे
मैंने वासे पूछो लाली कौन तेरो भरतार रे ,शरमा के बतावे मेरो श्याम सुन्दर भरतार रे छोटी सी किशोरी मेरे अंगना में डोले रे



Share:

No comments:

Post a Comment