माता रानी भजन: वो शेरावाली मैया मैं तेरा हो गया ( मेरे जीवन की पूरी सच्चाई इस भजन में)


जब से देखा तुम्हें जाने क्या हो गया वो शेरावाली मैया मैं तेरा हो गया वो लाटावाली मैया मैं तेरा हो गया
तू है मैया मेरी मैं पुजारिन तेरी ,तू है दाता तो मैं हूं भिखारिन तेरी , तेरी जोगिन बनी दिल मेरा खो गया वो शेरावाली मैया मैं तेरा हो गया वो लाटावाली मैया मैं तेरा हो गया
मैया जब से तेरी मुझको भक्ति मिली , मेरे मुरझाये मन में वो कलियां खिली ,जो भी सोचा नही था वो सब हो गया वो शेरावाली मैया मैं तेरा हो गया वो लाटावाली मैया मैं तेरा हो गया
हे मैया मेरी मुझे अपना बना ,अब तक भटका रहा मैं सदा ही जहां , तूने हाथ जो पकड़ा मैं तेरा हुआ वो शेरावाली मैया मैं तेरा हो गया वो पहाड़ावाली मैया मैं तेरा हो गया


Share:

2 comments: