माता रानी भजन: मैया खो गया दिल मेरा (मधुर डांस के साथ माता रानी का बहुत मधुर भजन)



मैया खो गया दिल मेरा तेरे पहाड़ों में
तेरे पहाड़ों में सुंदर नजारों में मैया खो गया दिल मेरा तेरे पहाड़ों में
मां पहाड़ों में मन्दिर तुम्हारा है जहां झुकता मां सारा जमाना है ,इन हवाओं में तू इन फिजाओं में
मैया खो गया दिल मेरा तेरे पहाड़ों में
तेरी महिमा का पार नही पाया झोलियां भर गया जो भी द्वार आया ,दिया तूने मां अपने भंडारों से
मैया खो गया दिल मेरा तेरे पहाड़ों में
ज़र्रे ज़र्रे पे मां के नजारे हैं ज्योति नूरी में तेरे लशकारे हैं
रूप तेरा है चांद सितारों में
मैया खो गया दिल मेरा तेरे पहाड़ों में
तू ही दुर्गा मां तू ही काली है तू ही वैष्णो मां शेरावाली है
मैया हमको भी रख लो नजारों में
मैया खो गया दिल मेरा तेरे पहाड़ों में


Share:

No comments:

Post a Comment