माता रानी भजन : ज़रा प्रेम से लगाओ जयकारा (बहुत प्यारा भजन )नवरात्रि स्पेशल #13



जरा प्रेम से लगाओ जयकारा मैया जी दौड़ी चली आएगी
१- मैया का आसन मिल के सजाओ, वेला चमेली के फूल बिछाओ, फिर मैया जी को टेर लगाना मैया जी...
२- गंगा जल से चरण धुलाओ, केसर रोली तिलक लगाओ
फिर चमकेगा किस्मत का सितारा मैया जी...
३- लाल लाल चोला मैया को पहनओ, हाथों में मैया के मेंहदी रचाओ, फिर देखो मां के रूप का नजारा मैया जी..
४- मैया सबकी झोली भर जाओ , सबके सिंदूर अमर कर जाओ , बड़ा प्यारा है तेरा दरबारा मैया जी...


Share:

No comments:

Post a Comment