माता रानी भजन : तेरी ज्योति मैया मेरे घर में जली(मन छूने वाला भजन) नवरात्रि स्पेशल #12



तेरी ज्योति मैया मेरे घर में जली, आ जाओ शेरावाली मैया मेरी गली
१- देर आने मे अब न करो मेरी मां, दिखा दो दरश मेरी जगदम्बे मां,  तुझसे मिलने को भक्तों की टोली चली आजाओ..
२- भक्त बैठे हैं द्वारे पे आये हुए, आश दर्शन की मन में लगाये हुए , मैया तुझसे ही रोशन है घर और गली आजाओ..
३- मैया आने लगी फूल खिलने लगे, जयकारा मेरी मैया के लगने लगे, आगे  बजरंग बली  पीछे भैरव चले आजाओ..


Share:

No comments:

Post a Comment