भात गीत : आज मैके से मेरे शगुन आया रे || NEW BHAT GEET(सुंदर भात गीत)


आज मैके से मेरे सगुन आया रे मेरा प्यारा भैया भात लाया रे
टीका भी लाया भैया बिंदिया भी लाया , बिंदिया में लाल लाल नग जड़ा रे मेरा प्यारा भैया भात लाया रे
झुमका भी लाया भैया हरवा भी लाया , माला भी लाया लाल नग जड़ा रे मेरा प्यारा भैया भात लाया रे
कंगना भी लाया चूड़ियां भी लाया , झल्लर भी लाया लाल नग जड़ा रे मेरा प्यारा भैया भात लाया रे
पायल भी लाया भैया बिछुआ भी लाया ,पायल में लाल लाल नग जड़ा रे मेरा प्यारा भैया भात लाया रे
लहंगा भी लाया भैया साड़ी भी लाया , चुनरी भी लाया लाल गोटा लगा रे मेरा प्यारा भैया भात लाया रे


Share:

No comments:

Post a Comment