बजरंग बली तुमको मेरा प्रणाम महावली तुमको मेरा प्रणाम
सागर को लांघा था तुमने पहुंचे लंका जाय , सीता की सुधि लाए जाके लाये उनका पैगाम बजरंग बली तुमको मेरा प्रणाम
एक तरफ रावण की सेना एक तरफ श्री राम , राम दूत बनकर के तुमने मारे राक्षस तमाम बजरंग बली तुमको मेरा प्रणाम
जब तक भारत वर्ष रहेगा चमके तुम्हारा नाम , भक्तों के दिल चीर के देखो लिखा तुम्हारा नाम बजरंग बली तुमको मेरा प्रणाम
No comments:
Post a Comment