छोड़ बाबुल को लाड़ो सजन घर चली मां की ममता खड़ी देखती रह गई
मम्मी रानी ने पाला बड़े प्यार से आज पापा ने घर से विदा कर दिया , प्यारे भैया ने डोली में बैठा दिया संग की सखियां खड़ी देखती रह गयीं
छोड़ बाबुल को लाड़ो सजन घर चली मां की ममता खड़ी देखती रह गई
तू सदा खुश रहे कभी दुःख न मिले अपने साजन के सपनों की रानी बने ,सबका आशीष लाड़ो तेरे साथ है आज
पीहर में तेरी कमी रह गई
छोड़ बाबुल को लाड़ो सजन घर चली मां की ममता खड़ी देखती रह गई
No comments:
Post a Comment