कृष्ण भजन : आज मालिन बने बनवारी रे राधा जी से मिलने को (मस्त कान्हा जी का भजन)


आज मालिन बने बनवारी रे राधा जी से मिलने को
आज श्याम ने बिंदिया पा लई, देखो ओंठो पे लाली लगा लई रे राधा जी से मिलने को
आज श्याम ने लंहगा पा लिया , देखो चोली सितारों वाली रे राधा जी से मिलने को
ग्वाल बाल से पता पूछ लिया ,तेरा महल कि तेरी अटारी रे राधा जी से मिलने को
ग्वाल बाल ने पता दे दिया ,उनका महल से ऊंची अटारी रे राधा जी से मिलने को
सखियों नू शक हो गया ,ये तो चाल है मर्दो वाली रे राधा जी से मिलने को
सखियों ने पकड़ लिया , उनकी चोली से बंशी निकाली रे राधा जी से मिलने को


Share:

No comments:

Post a Comment