मैया जी मेरी बेटी को रखना सदा खुशहाल हाथ जोड़कर करू वंदना पूरा करो सवाल मैया जी मेरी लाड़ो को रखना सदा खुशहाल
जिस घर में मेरी बेटी जावे उस घर में दुःख कभी न आवे
दया करो महारानी अम्बे संकट देना टाल मैया जी मेरी बेटी को रखना सदा खुशहाल
बेटी तो है धन पराया आज तलक कोई रख न पाया
बेटी को तो जाना पड़ता एक दिन तो ससुराल मैया जी मेरी लाड़ो को रखना सदा खुशहाल
इतना सुख ससुराल में पाये मैके की कभी याद न आये
तेरे दर पे भाई भतीजे आयेंगे हर साल मैया जी मेरी बेटी को रखना सदा खुशहाल
मईया जी मेरी बेटी को रखना सदा खुशहाल
ReplyDelete=============================
मईया जी, मेरी बेटी को, रखना सदा खुशहाल l
मईया जी, मेरी लाडो को, रखना सदा खुशहाल ll
हाथ जोड़ के, करूँ बेनती* ll, पूरे करो सवाल,
मईया जी, मेरी बेटी को,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
^
जिस घर में, मेरी बेटी जाए, "उस घर में, दुःख कभी न आए" ll
हे महाँराणी, देना उनके* ll, सारे संकट टाल,
मईया जी, मेरी बेटी को,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
^
बेटी तो है, धन पराया, "पास इसे, कोई न रख पाया" ll
इक दिन तो है, जाना पड़ता* ll, बेटी को ससुराल,
मईया जी, मेरी बेटी को,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
^
बाबुल तुझको, क्या दे बेटी, "दिल से यही, दुआ दे बेटी" ll
घर आँगन में, ख़ुशियाँ बरसे* ll, होवे मालामाल,
मईया जी, मेरी बेटी को,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
^
इतना सुख, ससुराल में पाए, "माईके की, कभी याद न आए" ll
तेरे दर पे, संग पति के* ll, आए माँ हर साल,
मईया जी, मेरी बेटी को,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,F
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल