बन्नी तेरी गलियों में आऊंगा जरुर धीरे धीरे तुमको बुलाऊंगा जरुर
सबसे पहले तुमको मैसेज करुंगा मैसेज न पड़ा तो मैं फोन करूंगा फोन तुम बन्नी उठाना जरूर
धीरे धीरे तुमको बुलाऊंगा जरुर
बात न सुनोगी तो द्वारे चला आऊंगा द्वारे न मिली तो घर में चला आऊंगा घर पे तुम बन्नी मिलना जरूर
धीरे धीरे तुमको बुलाऊंगा जरुर
घर पे न मिली तो सासू से कहूंगा जल्दी शादी कर दो सासू संग ले जाऊंगा कार में बैठा के लाऊंगा जरुर
धीरे धीरे तुमको बुलाऊंगा जरुर
No comments:
Post a Comment