मंगलाचार गीत : आज मेरे अंगना में मंगलाचार है (शुभ कामों में गाया जाने वाला मधुर भजन)




हो रही जय जयकार भक्तों हो रही जय जयकार है
आज मेरे अंगना में मंगलाचार है
भोले भी आये संग में गौरा मां को लाये , गणपति भी आये साथ हैं आज मेरे अंगना में मंगलाचार है
राम भी आये संग में सीता मां को लाये , हनुमत भी आये साथ हैं आज मेरे अंगना में मंगलाचार है
ब्रम्हा भी आये संग में विष्णु जी को लाये , नारद भी आये साथ हैं आज मेरे अंगना में मंगलाचार है
मैया भी आईं संग में शेर को भी लाईं , लांगुर भी आये साथ हैं आज मेरे अंगना में मंगलाचार है
भक्त भी आये संग में संगत को भी लाये , ढोलक चिमटा साथ है आज मेरे अंगना में मंगलाचार है


Share:

1 comment: