माता रानी भजन : मैया होके शेर पे सवार हमारे घर आजाना || नवरात्रि स्पेशल #16


1. माथे पे सजेगा लाल लाल टीका, पहन के चुनरी लाल
2. माना हमारा कोई रिश्ता नहीं है , प्रेम से बढ़के कोई नाता नहीं है. मैं दिल से करती
     हू प्यार
3. मैया तुम्हारा पाओं घर पे आएगा, तेरा मेरा प्यार थोड़ा और बढ़ जायेगा.  मैया सुनके
    मेरी पुकार
4. हम इंतज़ार तेरा करते रहेंगे, मैया बस तुमसे इतना कहेंगे. मैया कुछ दिन करके
   विचार हमारे घर आ जाना।


Share:

No comments:

Post a Comment