मां चढ़ा नही जाता दरबार तेरे कैसे आऊं
१- रुपया पैसा पास नही मां कैसे टिकट कटाऊं मां
मां आप बुलालेंगी मेरे भक्ता क्यों तू घबड़ाये..
२- लम्बा रास्ता कठिन चढ़ाई देख के मन घबड़ाये मां
मां हाथ पकड़ लेंगी मेरे भक्ता क्यों तू घबड़ाये...
३- गुफा के आगे शेर खड़ा है देख के मन घबड़ाये मां
मा़ं शेर हटा लेंगी मेरे भक्ता क्यों तू घबड़ाये...
४- गुफा के अंदर घोर अंधेरा देख के मन घबड़ाये मां
मां ज्योत जला लेंगी मेरे भक्ता क्यों तू घबड़ाये...
५- नैया मेरी बीच भंवर में डगमग गोता खाये मां
मां पार लगा देंगी मेरे भक्ता क्यों तू घबड़ाये...
No comments:
Post a Comment