कृष्ण भजन : मेरे श्याम तेरे नाम प्यारे प्यारे तुम्हें जब हम बुलायें आ जाना (मनमोहक भजन)


मेरे श्याम तेरे नाम प्यारे प्यारे किस नाम से तुम्हे हम पुकारें  
तुम्हे जब हम बुलायें आ जाना आ जाना
कहें राधा तुम्हे नंदलाला और मीरा कहे गोपाला
कोई कहता है मुरली वाला कोई कहता है गोकुल का ग्वाला , गोपियों के चितचोर कहें तुझे नंदकिशोर
तुझे नटखट कहे जमाना आ जाना मेरे श्याम तेरे नाम प्यारे प्यारे किस नाम से तुम्हे हम पुकारें
हे माधव बांके बिहारी दे दो दर्शन कृष्ण मुरारी
हे मुरलीधर गिरधारी प्रभु लीला है अदभुत तुम्हारी
कभी सुदामा के साथ भरें नरसी जी का भात , कैसी लीला है बतला जाना आ जाना मेरे श्याम तेरे नाम प्यारे प्यारे किस नाम से तुम्हे हम पुकारें तुम्हे जब हम बुलायें आ जाना आ जाना



Share:

1 comment: