राम भजन : जाना अयोध्या धाम जय जय सीताराम राम लगावें बेड़ा पार (कार्तिक मास स्पेशल)


जाना अयोध्या धाम जय जय सीताराम जय जय सीताराम
काहे की धरती बनी काहे का अम्बर ,काहे का बना संसार जय जय सीताराम जय जय सीताराम
पाप की धरती बनी सोने का अम्बर , मतलब का बना संसार जय जय सीताराम जय जय सीताराम
काहे की माला बनी काहे का जपना ,काहे में लगा मेरा ध्यान जय जय सीताराम जय जय सीताराम
तुलसी की माला बनी राम राम जपना राम जी में लगा मेरा ध्यान जय जय सीताराम जय जय सीताराम
काहे की नैया बनी कौन है खिवैया कौन लगावे बेड़ा पार जय जय सीताराम जय जय सीताराम
चंदन की नैया बनी राम खिवैया राम जी लगावें बेड़ा पार जय जय सीताराम जय जय सीताराम
कर दो हमारा बेड़ा पार जय जय सीताराम



Share:

No comments:

Post a Comment