हनुमान भजन : वो तो छम-छम करता आवे री (मस्त भजन के साथ मस्त डांस) मंगलवार स्पेशल


वो तो छम-छम करता आवे री सखी हनुमान बजरंग बली
गंगा नहायेगा जमुना नहायेगा वो तो सरयू में डुबकी लगावे री सखी हनुमान बजरंग बली
हलुआ खावे पूड़ी खावे वो तो खीर मलीदा खावे री सखी हनुमान बजरंग बली
मेरे बाबा का उड़ना देखो वो तो फर फर उड़ के आवे री सखी हनुमान बजरंग बली
मेरे हनुमत की भक्ति देखो वो तो सीना फाड़ दिखावे री सखी हनुमान बजरंग बली
मेरे हनुमत की शक्ति देखो वो तो पर्वत उठाकर लायो री सखी हनुमान बजरंग बली
मेरे हनुमत की कृपा देखो वो तो पल में पार लगावे री सखी हनुमान बजरंग बली



Share:

1 comment: