ढोलक बाजे ढोलकी ओ मेरे सांवरिया मीरा की बाजे करताल आजा मेरे सांवरिया
इस जग में दो दो बड़े ओ मेरे सांवरिया पहले पिता दूजे मात आजा मेरे सांवरिया , माता मेरी ने जन्म दिया ओ मेरे सांवरिया पिता ने दिया घर बार आजा मेरे सांवरिया
इस जग में दो दो बड़े ओ मेरे सांवरिया पहले ससुर दूजे सास आजा मेरे सांवरिया , ससुर मेरे ने ब्याह रचाया मेरे सांवरिया सासु ने सौंपा घर बार आजा मेरे सांवरिया
इस जग में दो दो बड़े ओ मेरे सांवरिया पहले पति दूजे बीर आजा मेरे सांवरिया ,बीर मेरे ने भात भरायो मेरे सांवरिया पति निभावे साथ आजा मेरे सांवरिया
इस जग में दो दो बड़े ओ मेरे सांवरिया गुरु दूजे राम आजा मेरे सांवरिया , गुरु मेरे ने ज्ञान दिया ओ मेरे सांवरिया राम लगावें बेड़ा पार आजा मेरे सांवरिया
👍🏻
ReplyDelete