माता रानी भजन: मैया तेरा मंदिर है बड़ी दूर कैसे आऊं मैं ( सुंदर भजन ) नवरात्रिस्पेशल # 27


मैया तेरा मंदिर है बड़ी दूर कैसे आऊं मैं कैसे आऊं तुम्हारे दरबार भक्तों तुम झोली में ले लो प्रसाद गाते आओ बजाते आओ हमारे दरबार
मैया मेरे देवर हैं साहूकार मोटर लाये स्कूटर लाये तुम्हारे दरबार मैया तेरा मंदिर है बड़ी दूर कैसे आऊं मैं कैसे आऊं तुम्हारे दरबार
मैया मेरे राजा हैं साहूकार मोटर लाये स्कूटर लाये तुम्हारे दरबार मैया तेरा है बड़ी दूर कैसे आऊं मैं कैसे आऊं तुम्हारे दरबार
मैया तेरी संगत है साहूकार ढोलक लाये चिमटा लाये तुम्हारे दरबार गाते आये बजाते आये तुम्हारे दरबार


Share:

1 comment: