माता रानी भजन: ये कैसी कसक मैया मेरे दिल में लगा दी (मनमोहक भजन) नवरात्रिस्पेशल # 25


ये कैसी कसक मैया मेरे दिल में लगा दी है सोचा था प्यास बुझेगी तूने और लगा दी है
मैया को मुहब्बत है लेकिन वो छिपाती है ये बात हमें उनकी नजरों ने बता दी है ये कैसी कसक मैया मेरे दिल में लगा दी
मैं गाना चाहूं क्या मैं गाना पाऊं क्या मुझको मेरी मैया ने नजरों से पिला दी है ये कैसी कसक मैया मेरे दिल लगा दी है
मेरा दिल मेरे बस में नही है अरमा बेकाबू हैं मेरी मैया आईं तो हलचल सी मचा दी है ये कैसी कसक मैया मेरे दिल में लगा दी है
जो हमसे प्यार करे दिल उसको चाहता है ये कीर्तन मैया जी क्या चीज बना दी है ये कैसी कसक मैया मेरे दिल में लगा दी है


Share:

1 comment: