सदगुरुजी का भजन : गुरुदेव नमः# गुरु अंत सहाई होते हैं जो नैया पार लगाते हैं


गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः गुरुदेव नमः
१- गुरु गंगा का निर्मल पानी है जिसे नैया पार लगानी है  २- गुरु ब्रह्मा हैं गुरु विष्णु हैं गुरु साक्षात परमेश्वर हैं
३- जो गुरु की निंदा करते हैं वो दर दर ठोकर खाते हैं
४- जो गुरु की निंदा सुनते हैं वो लख चौरासी भटकते हैं
५- जो गुरु चरणों में रहते हैं वो भवसागर तर जाते हैं
६- जैसे चाह बिना पथ नही होती है वैसे गुरु बिना गत नही होती है
७- गुरु अंत सहाई होते हैं जो नैया पार लगाते हैं


Share:

No comments:

Post a Comment