प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी
ऊंचे पर्वत भवन निराला ,शीश झुकाये संसार भवानी प्यारा..
जगमग जगमग ज्योति जली है, चरणों में गंगा की धार भवानी..
लाल चुनरिया मैया लाल लाल चोला , लाल फूलों का गले हार भवानी..
सावन महीना मैया झूला झूले, रुप कंजकों का धार भवानी...
दूसरा
नच लेनदे नच लेनदे मैया के दरबार हमे नच लेन दे
मैया के दरबार सारे भक्त पुकारे ,भरने दे भरने दे मैया के दरबार झोली भरने दे..
मैया के दरबार सारी बहना पुकारे, नचने दे नचने दे मैया के दरबार हमे नचने दे..
मैया के दरबार सारी संगत पुकारे , पूजने दे पूजने दे मैया जी को आज हमे पूजने दे..
No comments:
Post a Comment