मंदिर लगी रोशनी बुझाऊं कैसे मेरा रुठ गया सांवरिया मनाऊं कैसे
१-सोने की थाली में भोजन परोसा, जेवे नही सांवरा जिवांऊ कैसे मेरा रुठ गया सांवरिया मनाऊं कैसे..
२-लडडुवन भोग कलाकंद रबड़ी ,खावे नही सांवरा खिलाऊं कैसे मेरा रुठ गया सांवरिया मनाऊं कैसे..
३-सोने के गढुआ में ताता सा पानी पीवे नही कनु वा पिलाऊं कैसे मेरा रुठ गया सांवरिया मनाऊं कैसे..
४-फूलों की हार मोतिन की माला , पहने नही सांवरा पहनाऊं कैसे मेरा रुठ गया सांवरिया मनाऊं कैसे..
Bahut Sundar bhajan
ReplyDelete