कृष्ण भजन : लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर




लूट के ले गया दिल जिगर सांवरा जादूगर सांवरा जादूगर
मै तो गई यमुना पे भरने को पानी, देख छवि नटखट की हुई मैं दीवानी, उसने मारी जो तिरछी नजर सांवरा जादूगर
तान सुनी बांसुरी की सुध बुध मैं खोई, भूल गई लोक लाज बस तेरी मैं होई, छोड़ के तुझको किधर सांवरा जादूगर
बांध ली रमण तुझसे जीवन की लड़ियां, है यही तमन्ना शेष जीवन की घड़ियां , तेरे चरणों में जाये गुजर सांवरा जादूगर सांवरा जादूगर
 



Share:

1 comment: