भोले बाबा तू मेरा सहारा मैने थामा है दामन तुम्हारा
तुमसे रिश्ता बनाया है जबसे मेरा जीवन निखरने लगा है
जिन्दगी मिल गई है दोबारा मैने थामा है दामन तुम्हारा
तेरे माथे पे चंदा है प्यारा जटाओं मे है गंगा की धारा
जिसमे धोता है पाप जग सारा मैने थामा है दामन तुम्हारा
द्वार तेरे पे जो भी है आता मुंह मंगिया मुरादा है पाता
तेरे बिन अब न मेरा गुजारा मैने थामा है दामन तुम्हारा
भोले इतनी कृपा अब तो कर दे दर्श अपना तू एक बार दे दे, तेरे चरणों मे जीवन ये सारा मैने थामा है दामन तुम्हारा
Wow
ReplyDelete