मीठी-मीठी मेरे सांवरे की बंसी बाजे होके श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे
१- छोटो सो कन्हैया मेरो बांसुरी बजावे , यमुना किनारे देखो रास रचावे, पकड़ी राधे जी की बैयां देखो घूमर डाले होके...
२- छम-छम बाजे देखो राधा की पैजनिया, नाचे रे कन्हैया मेरो छोड़ के मुरलिया, राधे संग में नैन लड़ावे नाचे संगे संगे होके..
३- प्यारी प्यारी लगे देखो जोड़ी राधेश्याम की, शान है ये जान है देखो सारे गांव की, राधेश्याम की जोड़ी ने हिबड़े माही राखे होके..
४- बाजे रे मुरलिया देखो बाजे रे पैजनिया, भक्ता ने बनाले तेरे गांव की गुजरिया,हो करदे बनवारी यों काम तेरो कांई लागे होके..
No comments:
Post a Comment