सीता भजन : गौरी पूजन को जब सीता मैया गईं ( गौरी मां को प्रसन्न करने वाला भजन)


गौरी पूजन को सुकुमार सिया महारानी आईं हैं
१- कोई सखी आगे चले कोई सखी पीछे, बीच में चलें सिया सुकुमार सिया महारानी आईं हैं
२- कोई सखी फूल लिए कोई सखी मेवा, सिया जी लिए गले हार सिया महारानी आईं हैं
३- कोई सखी फूल चढ़ावे कोई सखी मेवा , सिया जी पहनावें गले हार सिया महारानी आईं हैं
४- कोई सखी हाथ जोड़े कोई सखी पैर छुए, सिया जी मांग रहीं वरदान सिया महारानी आईं हैं
५- राजा दशरथ ऐसे ससुर मिलें मोह, रानी कौशल्या ऐसी सास सिया महारानी आईं हैं
६- लक्ष्मण ऐसे देवर मिलें मोह, रामचंद्र ऐसे भरतार सिया महारानी आईं हैं


Share:

No comments:

Post a Comment