मेरी खुशियों का रहा न ठिकाना ओ मेरे जैसा नही कोई दीवाना हमारे घर राम आये हैं
१- मेरे जैसा कोई नहीं आज संसार में , बड़ा ही आनन्द मिला राम दरबार में , मैं तो झूम झूम गाऊं ये तराना मेरे जैसा नही कोई दीवाना हमारे घर राम आये हैं
२- भाग्य मेरे जाग उठे दया हुई राम की, आज मुझे खुशी मिली राम तेरे नाम की, मैं तो सबको चाहूं बताना मेरे जैसा नही कोई दीवाना हमारे घर राम आये हैं
दिल में श्याम नाम की ज्योति जला के देख आयेगा मेरा सांवरा तू दिल से बुला के देख
१- किस्मत के ताले खोलना बाबा के हाथ है, एक तेरे कष्ट मेटना पलभरकी बात है ,खुशियों से झोली भर देगा तू झोली फैला के देख आयेगा मेरा सांवरा तू दिल से बुला के देख
२- हारे के साथी श्याम हैं यारों के यार है ,अहलावती का लाल ये सुनता पुकार है, चरणों में मेरे श्याम दो आंसू बहा के देख आयेगा मेरा सांवरा तू दिल से बुला के देख
Bahut pyare bhajan gati h ap
ReplyDelete