छोटे से गणेश गौरा मैया संग खेलें रे
मां ने पूंछा प्यारे लल्ला मैया तेरी कौन हैं
गौरा मैया गौरा मैया बोले हौले हौले रे
मां ने पूंछा प्यारे लल्ला पिता तुम्हारे कौन हैं
भोले बाबा भोले बाबा बोले हौले हौले रे
मां ने पूंछा प्यारे लल्ला नाम तेरा क्या है
गणपति बप्पा गणपति बप्पा बोले हौले हौले रे
मां ने पूंछा प्यारे लल्ला वाहन तेरा क्या है
छोटो चूहा छोटो चूहा बोले हौले हौले रे
मां ने पूंछा प्यारे लल्ला भोग तेरा क्या है
लड्डू मोदक लड्डू मोदक बोले हौले हौले रे
मां ने पूंछा प्यारे लल्ला धाम तेरा क्या है
सिद्धि विनायक सिद्धि विनायक बोले हौले हौले रे
मां ने पूंछा प्यारे लल्ला काम तेरा क्या है
भक्तों के सब संकट हरना बोले हौले हौले रे
No comments:
Post a Comment