कृष्ण भजन : जी करता मेरे श्याम जी मैं नच नच खुशी मनावा पैरा बीच पाके घुंघरू



ये कान्हा भजन पंजाबी मे है इसलिए अगर लिखने में गलती हुई हो तो माफी चाहूंगी ।
जी करता मेरे श्याम जी मैं नच नच खुशी मनावा पैरा बीच पाके घुंघरू मैं जोगिन बन जावां राधे कृष्णा राधे कृष्णा , कृष्णा राधे राधे
१- मस्सा मस्सा चंगा वाली रात आज आई है २ बार
पूरी मेरी सुखणा दी किती राधा रानी है २ बार
क्यों न अपने नाल में २- सबनू आज नचावां पैरा..
२- बेड़े बिच आज मेरे बजन शहनाईयां २ बार
बारी बारी सखियां दे दिया बधाइयां २ बार शहर बिच लगया रोनका२ बार दिल दिया रिझा लावां पैरा..
३- श्याम प्यारे आप आये मेरे घर चलके २ बार
नैना बहे अश्रु आन मेरे चल चल के २ बार
चरण धूल में चरणा दी चुन चुन माथे लगावां पैरा..


Share:

No comments:

Post a Comment