कैसी सुंदर है मैया की झांकी भक्त खिंचते चले आ रहे हैं
उनके हाथों में पूजा की थाली , मां का श्रृंगार वो कर रहे हैं
कैसी सुंदर है मैया की झांकी भक्त खिंचते चले आ रहे हैं
उनके हाथों में फूलों की माला, मां को माला वो पहना रहे हैं कैसी सुंदर है मैया की झांकी भक्त खिंचते चले आ रहे हैं
उनके हाथों में लाल चुनरिया, मां को चुनरी उड़ा वो रहे हैं
कैसी सुंदर है मैया की झांकी भक्त खिंचते चले आ रहे हैं
उनके हाथों में भोग की थाली , मां को भोग लगा वो रहे हैं
कैसी सुंदर है मैया की झांकी भक्त खिंचते चले आ रहे हैं
उनके हाथों में ढोलक और चिमटा , मां को भेंट सुना वो रहे हैं कैसी सुंदर है मैया की झांकी भक्त खिंचते चले आ रहे हैं
😍
ReplyDelete