माता रानी भजन : सात सहेलियां खड़ी खड़ी मैया को मनावें घड़ी घड़ी || नवरात्रि स्पेशल#6



सात सहेलियां खड़ी खड़ी मैया को मनावें घड़ी घड़ी

पहली सहेली मैया से पूछे, मैया तुम शीतल कैसे भईं मैया को मनावें घड़ी घड़ी ,सारा जगत मुझपे जल चढ़ावे यही कारण मैं शीतल भई मैया को मनावें घड़ी घड़ी

दूजी सहेली मैया से पूछे , मैया तुम सुंदर कैसे भईं मैया को मनावें घड़ी घड़ी ,सारा जगत मोह खूब सजावे यही कारण मैं सुंदर भई मैया को मनावें घड़ी घड़ी

तीजी सहेली मैया से पूछे , मैया तुम गोरी कैसे भईं मैया को मनावें घड़ी घड़ी ,सारा जगत मोह नारियल चढ़ावे ,यही कारण मैं गोरी भई मैया को मनावें घड़ी घड़ी

चौथी सहेली मैया से पूछे , मैया तुम काली कैसे भईं मैया को मनावें घड़ी घड़ी ,सारा जगत यहां हवन करावे , यही कारण मैं काली भई मैया को मनावें घड़ी घड़ी

पांचवीं सहेली मैया से पूछे , मैया तुम मोटी कैसे भईं मैया को मनावें घड़ी घड़ी ,सारा जगत मोह हलुआ पूड़ी खिलावे ,यही कारण मैं मोटी भई मैया को मनावें घड़ी घड़ी

छठवीं सहेली मैया से पूछे , मैया तुम पतली कैसे भईं मैया को मनावें घड़ी घड़ी ,सारा जगत मोह दुखड़े सुनावे ,यही कारण मैं पतली भई मैया को मनावें घड़ी घड़ी

सातवीं सहेली मैया से पूछे , मैया दयालु तुम कैसे भईं मैया को मनावें घड़ी घड़ी ,सारा जगत मोह मैया बुलाबे ,यही कारण मैं दयालु भई मैया को मनावें घड़ी घड़ी



Share:

1 comment: