माता रानी भजन : यहीं पे मिल जायेगी मेरी अम्बे मां #नवरात्रि स्पेशल #5



मेरे सहेलियों मेरे साथ आओ माता रानी का जयकारा लगाओ यहीं पे मिल जायेगी मेरी अम्बे मां
मैया के लिए मैं तो टीका ले आई, टीका ले आई मैं तो बिंदिया ले आई वो तो नथुनी लायेगा मेरा वालमा
मैया के लिए मैं तो हरवा ले आई, हरवा ले आई मैं तो माला ले आई वो तो गजरा लायेगा मेरा वालमा
मैया के लिए मैं तो कंगना ले आई, कंगना ले आई मैं तो चूड़ा ले आई वो तो मेहंदी लायेगा मेरा वालमा
मैया के लिए मैं तो साड़ी ले आई, साड़ी ले आई मैं तो चोला ले आई वो तो चुनरी लायेगा मेरा वालमा
मैया के लिए मैं तो तगड़ी ले आई , तगड़ी ले आई मैं तो पायल ले आई महावर ले आयेगा मेरा वालमा
ढोलक बजाओ चिमटा बजाओ, ढोलक बजाओ चिमटा बजाओ दर्शन दे जायेगी मेरी अम्बे मां


Share:

No comments:

Post a Comment