काली हैं कल्याणी मैया गोरी हैं भवानी तू शेरों पे चढ़ के आजा लांगुर राजा बजायेगा बाजा
सोलह श्रृंगार मेरी मैया करेगी टीका लगायेगी मैया बिंदिया लगायेगी , मैया टीका की झलक दिखा जा लांगुर राजा बजायेगा बाजा
सोलह श्रृंगार मेरी मैया करेगी कुंडल पहनेगी मैया नथुनी पहनेगी , मैया कुंडल की झलक दिखा जा लांगुर राजा बजायेगा बाजा
सोलह श्रृंगार मेरी मैया करेगी हरवा पहनेगी मैया माला पहनेगी , मैया हरवा की झलक दिखा जा लांगुर राजा बजायेगा बाजा
सोलह श्रृंगार मेरी मैया करेगी चूड़ी पहनेगी मैया कंगना पहनेगी , मैया मेहंदी की झलक दिखा जा लांगुर राजा बजायेगा बाजा
सोलह श्रृंगार मेरी मैया करेगी तगड़ी पहनेगी मैया साड़ी पहनेगी , मैया चुनरी की झलक दिखा जा लांगुर राजा बजायेगा बाजा
सोलह श्रृंगार मेरी मैया करेगी पायल पहनेगी मैया बिछुआ पहनेगी , मैया महावर की झलक दिखा जा लांगुर राजा बजायेगा बाजा
❤️❤️❤️
ReplyDelete