आंसुओं की स्याही से लिखूं मैं अर्जी मानो या न मानो मैया तेरी मर्जी
चंदन की चौकी पे आके विराजो , करें इंतजार तेरा सारी नगरी मानो या न मानो मैया तेरी मर्जी
सोने के गढ़ुआ गंगा जल पानी ,चरण धुलाये मैया सारी नगरी मानो या न मानो मैया तेरी मर्जी
चांदी की कटोरी में केसर रोली , तिलक लगाये मैया सारी नगरी मानो या न मानो मैया तेरी मर्जी
चुन चुन कलियां हार बनाया , माला पहनाये मैया सारी नगरी मानो या न मानो मैया तेरी मर्जी
लाल लाल चोला अंग पहनाऊं , चुनरी ओढ़ाये मैया सारी नगरी मानो या न मानो मैया तेरी मर्जी
हलुआ पूड़ी का भोग लगाया ,भोग लगाये मैया सारी नगरी मानो या न मानो मैया तेरी मर्जी
👍🏻👍🏻👍🏻
ReplyDelete