गणेश भजन :सारे संकट को हरने गणेश निकले || गणेश चतुर्थी स्पेशल।।

देखो ब्रह्म और बिष्णु महेश निकले सारे संकट को हरने गणेश निकले
देखो ब्रह्म की महिमा निराली है उनके संग में सरस्वती प्यारी हैं उनकी वाणी से चारो वेद निकले सारे संकट को हरने गणेश निकले
देखो बिष्णु की महिमा निराली है उनके संग में लक्ष्मी मैया प्यारी हैं उनके हाथों से धन के कुबेर निकले सारे संकट को हरने गणेश निकले
देखो भोले की महिला निराली है उनके संग में गौरा मैया प्यारी हैं उनकी जटा से गंगा की धारा निकले सारे संकट को हरने गणेश निकले
देखो राम की महिमा निराली है उनके संग में सीता मैया प्यारी हैं उनके वाणों से रावण के प्राण निकले सारे संकट को हरने गणेश निकले
देखो कृष्ण की महिमा निराली है उनके संग में राधा मैया प्यारी हैं उनके मुख से गीता का ज्ञान निकले सारे संकट को हरने गणेश निकले


Share:

No comments:

Post a Comment