शिव भजन : मेरा भोला है भंडारी जटाधारी( सावन सोमवार स्पेशल)

मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
कंहा रहे मेरा वैल नादिया कंहा रहे गणेश कंहा रहें मेरे भोले शंकर लम्बे लम्बे केश उनका जोगिया वाला भेष
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
वन में रहें मेरा वैल नादिया मन्दिर रहें गणेश कैलाश ऊपर भोले शंकर लम्बे लम्बे केस उनका जोगिया वाला भेष
 मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
क्या खाये मेरा वैल नादिया क्या खाये गणेश क्या खाये मेरे भोले शंकर लम्बे लम्बे केस उनका जोगिया वाला भेष मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
घास खाये मेरा वैल नादिया लड्डू खायें गणेश भांग पिये मेरे भोले शंकर लम्बे लम्बे केस उनका जोगिया वाला भेष मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
क्या पहने मेरा वैल नादिया क्या पहने गणेश क्या पहने मेरे भोले शंकर लम्बे लम्बे केस उनका जोगिया वाला भेष मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
झूमर पहने वैल नादिया पीताम्बर गणेश बाघाम्बर मेरे भोले शंकर लम्बे लम्बे केस उनका जोगिया वाला भेष मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
क्या करते मेरा वैल नादिया क्या करते गणेश क्या करते मेरे भोले शंकर लम्बे लम्बे केस उनका जोगिया वाला भेष मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
संकट हरते वैल नादिया विघ्न हरें गणेश पार लगावें मेरे भोले शंकर लम्बे लम्बे केस उनका जोगिया वाला भेष मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली


Share:

No comments:

Post a Comment