गणेश भजन : चूहे की करके सवारी चले आओ गजानन।। गणेश चतुर्थी स्पेशल

चूहे की करके सवारी चले आओ गजानन
रिद्धि सिद्धि संग मे लाओ चले आओ गजानन
प्यारा प्यारा घर मे आसन सजाया, अपने गजानन को उसमे बैठाया , खुशियां बढ़ाने हमारी चले आओ गजानन
गंगा जल से चरण धुलाया, केसर रोली तिलक लगाया
लड्डू खिलाऊं भर थाली चले आओ गजानन
गणपति सबके भाग्य संवारे सबके कारज पूरे कर जावें
बिनती भी सुन लो हमारी चले आओ गजानन


Share:

No comments:

Post a Comment