कृष्ण भजन : नंदलाल का ये भजन जो सभी को है पसंद: यशोमति मैया से(जन्माष्टमी स्पेशल)

यशोमति मैया से बोले नंदलाला राधा क्यों गोरी मै क्यों काला
बोली मुस्काती मैया ललन को बतायो, काली अंधियारी आधी रात मे तू आयो, लाड़ला कन्हैया मेरा हो हो हो लाड़ला कन्हैया मेरा काली कमली वाला इसीलिए काला
बोली मुस्काती मैया सुन मेरे प्यारे, गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे, काले नैनो वाली ने हो हो हो काले नैनो वाली ने ऐसा जादू डाला इसीलिए काला
इतने मे राधा प्यारी आई इठलाती, मैंने न जादू डाला बोली बलखाती मैया कन्हैया तेरा हो हो हो मैया कन्हैया तेरा जग से निराला इसीलिए काला


Share:

No comments:

Post a Comment