तू इतना प्यारा है चांद कहे तुझसे तू चांद हमारा है
जब छत पर आता है, दरवाजा खिड़की हौले से खुलता है
ये इश्क की बाजी है, कोई माने या न माने मेरा श्याम तो राजी है
जग रोक न पायेगा, मीरा नाचेगी जब श्याम नचायेगा
मेरा माही गबरू है, उसकी खुशबू से सारे जग मे खुशबू है
ये मेरी अर्जी है ,मै वो बन जाऊं जो तेरी मर्जी है
जब छत पर आता है, दरवाजा खिड़की हौले से खुलता है
ये इश्क की बाजी है, कोई माने या न माने मेरा श्याम तो राजी है
जग रोक न पायेगा, मीरा नाचेगी जब श्याम नचायेगा
मेरा माही गबरू है, उसकी खुशबू से सारे जग मे खुशबू है
ये मेरी अर्जी है ,मै वो बन जाऊं जो तेरी मर्जी है
No comments:
Post a Comment