कृष्ण भजन : सांवरा तू बड़ा वो है (जन्माष्टमी स्पेशल)

जमुना के तट पे तू आया तूने सखियों का मन भरमाया सांवरा तू बड़ा वो है
जान गई पहचान गई तू है छलिया जमाने भर का मान गई
मेरी मटकी को फोड़ तू आया सांवरा तू बड़ा वो है
आया तू चोरी चोरी करता तू सीना जोरी, तूने पकड़ी कलइया मेरी गोरी गोरी, मेरा माखन तूने लुटवाया सांवरा तू बड़ा वो है
अब तू किधर भागे चल तू आजा इधर, तेरी मैया को दूंगी जाके खबर , तेरे लाला ने हमको सताया सांवरा तू बड़ा वो है सांवरा तू बड़ा वो है


Share:

No comments:

Post a Comment