शिरडी वाले साईं हमारे घर आ जाना
मेरे घर आओगे स्नान कराऊंगी , इत्र लगाऊंगी कमाल हमारे घर आ जाना
मेरे घर आओगे तो ज्योति जलाऊंगी, आरती उतारूं बारम्बार हमारे घर आ जाना
मेरे घर आओगे तो कीर्तन कराऊंगी, सबको नचाऊंगी कमाल हमारे घर आ जाना
मेरे घर आओगे तो भोग लगाऊंगी , हलुआ बनाऊंगी कमाल हमारे घर आ जाना
मेरे घर आओगे स्नान कराऊंगी , इत्र लगाऊंगी कमाल हमारे घर आ जाना
मेरे घर आओगे तो ज्योति जलाऊंगी, आरती उतारूं बारम्बार हमारे घर आ जाना
मेरे घर आओगे तो कीर्तन कराऊंगी, सबको नचाऊंगी कमाल हमारे घर आ जाना
मेरे घर आओगे तो भोग लगाऊंगी , हलुआ बनाऊंगी कमाल हमारे घर आ जाना
No comments:
Post a Comment