कृष्ण भजन :ऊधो मैया से कहियो तेरा लाला याद करे(जन्माष्टमी स्पेशल)

ऊधो मैया से कहियो तेरा लाला याद करे
ये सोने की बांसुरिया मेरे मन नही भाती है, वो बांस की बांसुरिया मोहे याद बहुत आये
ये छप्पन भोग मैया बिल्कुल नही भाते हैं,वो माखन और मिस्री मोहे याद बहुत आये
ये पीला पीताम्बर मैया मेरे मन को नही भाते , वो काली कमरिया मां मोहे याद बहुत आये
ये घोड़े हाथी मैया बिल्कुल नही भाते हैं ,वो तेरी गोद मैया मोहे याद बहुत आये
ये रुक्मिणी रानी मां बिल्कुल नही भाती हैं, वो राधा रानी मां मोहे याद बहुत आये
ये संगी साथी मां मेरे मन को नही भाते, मेरे यार सुदामा की मोहे याद बहुत आये


Share:

No comments:

Post a Comment