बांके बिहारी कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन ओय ओय ओय नजर न लग जाए ३ - बार
काजल की कोरें, मेरा जिगर मरोड़ें ,रंग रस में तोरे, मैं तो हारी रे गिरधारी रे तेरे मोटे-मोटे नैन ओय ओय ओय नजर न लग जाए..
आंखों का काजल , मेरा जिगर है घायल, तेरे प्यार में पागल, कर डारी रे तेरे मोटे-मोटे नैन ओय ओय ओयनजर न लग जाए..
तेरे मुकुट की लटकन, तेरे अधर की मुस्कन, ग्रीवा की मटकन , बांके बिहारी रे तेरे मोटे-मोटे नैन ओय ओय ओय नजर न लग जाए..
काजल की कोरें, मेरा जिगर मरोड़ें ,रंग रस में तोरे, मैं तो हारी रे गिरधारी रे तेरे मोटे-मोटे नैन ओय ओय ओय नजर न लग जाए..
आंखों का काजल , मेरा जिगर है घायल, तेरे प्यार में पागल, कर डारी रे तेरे मोटे-मोटे नैन ओय ओय ओयनजर न लग जाए..
तेरे मुकुट की लटकन, तेरे अधर की मुस्कन, ग्रीवा की मटकन , बांके बिहारी रे तेरे मोटे-मोटे नैन ओय ओय ओय नजर न लग जाए..
No comments:
Post a Comment